
बुरहानपुर। कई दिनों से लापता एक नाबालिग लडक़ी का शव जलालुद्दीन शाह दरगाह परिसर में मिला। युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर गंभीर चोटें थीं। शाहीन नामक उक्त युवती के लापता होने की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव दरगाह परिसर में मिला। शव मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हलका बल-प्रयोग भी करना पड़ा। नाबालिग के साथ हुई निर्दयता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके हाथ-पैर बंधे थे और नाक काट दी गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved