
भोपाल। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है। निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों में जीत-हार के हिसाब का रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ के पास पहुंच गया है। इसी रिपोर्ट पर मिशन-2023 की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस संबंध में पीसीसी चीफ 5 अगस्त को भोपाल आने के बाद बड़ी बैठक कर सकते हैं। निकायों में सिफारिश करके टिकट दिलवाने वालों के रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है। इसी के हिसाब से 2023 के चुनाव में सिफारिश करने वाले नेताओं की वजनदारी तैयार होगी।
सिफारिश करने वाले नेताओं की चिंताएं बढ़ेंगी। 2023 के पहले बारीकी से समीक्षा में पीसीसी चीफ कमलनाथ जुट गए हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ पहले ही इसे लेकर निर्देशत कर चुके हैं। विधायक जिनको भी टिकट दिलवा रहे हैं वो लिखित में दें और अपनी परफॉर्मेंस साबित करें। ये साफ है चुनाव परफॉर्मेंस के रिपोर्ट पर ही 2023 का टिकट तय होगा। सारी रिपोर्ट कमलनाथ के पास पहुंच चुकी है। अब लगातार विश्लेषण होगा। सभी विधायकों के प्लस और माइनस का विश्लेषण बहुत बारीकी से किया जा रहा है। पांच अगस्त के बाद कमलनाथ के भोपाल आने के बाद इस संबंध में बड़ी बैठक होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved