img-fluid

मालकिन ने बिल्ली के लिए खरीदा 4 लाख रुपये का बर्थडे गिफ्ट! हर दिन पहनाती है नए कपड़े, ले जाती है पार्लर

December 07, 2021

नई दिल्ली। दुनिया में बहुत से लोग एनिमल लवर्स (Animal Lovers) होते हैं. वो अपने पेट्स के लिए कुछ भी कर सकते हैं, किसी भी हद तक जा सकते हैं। कई लोग उनके लिए महंगे कपड़े और सामान भी खरदीते हैं। मगर आज हम आपको एक महिला (Woman) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी बिल्ली के लिए 4 लाख रुपये का बर्थडे (gift 4 lakh rupees) गिफ्ट खरीदा है। ये मामूली गिफ्ट नहीं है, ये सोने का लॉकेट (Golden locket for cat) है जिसे शायद आम इंसान कभी ना खरीद पाए।

हम बात कर रहे हैं मलेशिया (Malaysia woman cat lover) की बिजनेसवुमन हलिजा मयसूरी (Haliza Maysuri) की। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक हलिजा ने हाल ही में अपनी बिल्ली मनी का चौथा जन्मदिन (Woman give expensive gift to cat) मनाया है। जब से वो बिल्ली को पेट शॉप से खरीदकर लाई हैं तब से उसपर लाखों रुपये खर्च कर चुकी हैं मगर हाल ही में उन्होंने जो रुपये बिल्ली पर खर्च किए हैं उसके बारे में जानकर हर कोई दंग हो जा रहा है।


4 लाख रुपये का गोल्ड लॉकेट खरीदा
यूं तो हलिजा और उनके पति के पास दो और बिल्लियां भी हैं मगर मनी से उन्हें खास प्यार है। यही वजह है कि मनी के चौथे जन्मदिन पर कपल ने उसके लिए साढ़े 4 लाख रुपये का गोल्ड लॉकेट खरीदा है। इंस्टाग्राम पर हलिजा अपनी बिल्ली की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं। इन फोटो में बिल्ली का लॉकेट भी नजर आ रहा है. लॉकेट पर बिल्ली का नाम और डेट ऑफ बर्थ भी लिखी हुई है।

हर महीने बिल्ली जाती है पार्लर
हलिजा ने बताया कि उनके पति को बिल्लियों से बहुत प्यार है और वो उसे अपने साथ वर्क ट्रिप और छुट्टियों पर भी ले जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस साल वो बिल्ली के बर्थडे के दिन ही नेकलेस नहीं खरीद सके थे क्योंकि उस दौरान लॉकडाउन लगा हुआ था और वो बिल्ली के लिए कस्टम मेड नेकलेस ही खरीदना चाहते थे. यही नहीं, वो बिल्ली पर इतना खर्च करती हैं कि उसको हर दिन नए कपड़े पहनाती हैं. बिल्ली हर महीने पार्लर जाती है. उसका एक स्पा ट्रीटमेंट भी होता है. हलिजा बिल्ली को अपना परिवार मानती हैं. टिकटॉक पर वो काफी फेमस हैं और बिल्ली के वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं।

Share:

  • राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों के मुद्दे पर अलग-थलग पड़ी कांग्रेस?

    Tue Dec 7 , 2021
    नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) को शुरू हुए हफ्ते भर बीत गए हैं, लेकिन हंगामा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगालैंड हिंसा (Nagaland Violence) पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान (Home Minister Amit Shah’s statement) हो या फिर महंगाई पर चर्चा, दोनों मुद्दों की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved