नई दिल्ली: 65 करोड़ रुपये के मीठी नदी घोटाले (Mithi River Scam) की जांच के लिए डीनो मोरिया (Dino Morea) आज ED के सामने पेश हुए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े इस मामले में अभिनेता डिनो प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने गुरुवार को पेश हुए. फिलहाल, ईडी के दफ्तर पहुंचने के बाद अभिनेता से पूछताछ जारी है. जांच एजेंसी (Investigating Agency) को मिले कुछ अहम सबूतों के आधार पर डिनो मोरिया से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं.
इस घोटाले को लेकर अभिनेता डिनो मोरिया को 7 जून को ईडी ने समन भेजा था. इससे पहले 6 जून को डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी, जो करीब 14 घंटे तक चली थी. ED के मुंबई ऑफिस में एंट्री करते समय डिनो काफी शांत दिखाए दिए, वह मुस्कुराते हुए नजर आ जिससे उनकी बेफिक्री साफ झलक रही थी, भले ही उन पर आरोप गंभीर लगे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved