मुंबई (Mumbai) ! बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर पॉलिटिक्स में भी सक्रिय हैं। हालांकि बीते दिनों 73 साल की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। इस खबर ने उनके फैंस को सकते में डाल दिया था। हालांकि अब मिथुन एकदम ठीक हैं, और काम पर लौट आए हैं। उन्होंने फिल्म ‘शास्त्री’ की शूटिंग शुरू कर दी है। बीते दिनों फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ‘शास्त्री’ के सेट से मिथुन चक्रवर्ती का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एकदम ठीक लग रहे थे। वहीं अपने काम से फुर्सत निकालर मिथुन अब अपने बेटे-बहू के साथ वेकेशन पर निकल पड़े हैं, जिसकी एक झलक हाल ही में उनकी बहू मदालसा शर्मा ने इंस्टा पर शेयर की है।
View this post on Instagram
जानिए मिथुन को क्या हुआ था?
बता दें कि कुछ दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती सीने ने फेफड़ों के नीचे और राइड साइड में पेन होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया। जहां, मिथुन का रेडियोलॉजी और लेबोरेट्री इन्वेस्टिगेशन करने के साथ उनके दिमाग का MRI किया गया, जिसमें ब्रेन स्ट्रोक की बात सामने आई थी। हालांकि अब एक्टर एकदम ठीक हैं। काम की बात करे तो मिथुन जल्द ही फिल्म ‘शास्त्री’ में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved