
इंदौर। रिंग रोड (ring road) स्थित होटल (Hotel) से कल मिजोरम (Mizoram ) की युवती का शव कमरे में मिला। मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन पार्क (Green Park) होटल से 27 वर्षीय विवाहित वेनियल पिता विलेज सोल की लाश मिली थी, जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था।
युवती विजयनगर के किसी स्पा सेंटर पर काम करती थी। 12 सितंबर को उक्त युवती होटल पहुंची थी और काउंटर पर उसने पेमेंट किया था। इसके बाद वह कमरे से बाहर नहीं आई। कल होटल के मैनेजर ने उसे फोन किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था। बाद में कर्मचारियों को भेजा तो लॉक नहीं खुला। बाद में दूसरी चाबी से कमरे का लॉक खोला तो वेनियल पलंग पर पड़ी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved