
इंदौर। इंदौर (Indore) के एमकेवीवी स्कूल (MKVV School) में आयोजित वार्षिक समारोह के दूसरे दिन मंगलवार का कार्यक्रम उत्साह और प्रेरणादायक संदेशों से भरा रहा। इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेता दयाशंकर पांडे (Dayashankar Pandey) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी सांस्कृतिक व शैक्षणिक प्रस्तुतियों को ध्यानपूर्वक देखा।एम के वी वी स्कूल द्वारा यह 19वा वार्षिकोत्स्व रहा।
दयाशंकर पांडे ने अपने संबोधन में बच्चों को मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से दूर रखने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज का बच्चा जितना अधिक मोबाइल से दूर रहेगा, उतना ही उसका मानसिक, शारीरिक और रचनात्मक विकास बेहतर होगा। उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि 60 वर्ष की उम्र में भी वे सोशल मीडिया और व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करते और बच्चों को किताबों, खेल और वास्तविक जीवन से जुड़ने की सलाह दी।
इस अवसर पर स्कूल संचालक विपिन तिवारी ने विद्यालय की शिक्षा नीति की जानकारी देते हुए कहा कि एम के वी वी स्कूल MKVV School में आज तक कभी भी बच्चों को ऐसा कोई असाइनमेंट नहीं दिया गया, जिसमें मोबाइल फोन या इंटरनेट का सहारा लेना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कूल बच्चों के लिए हमेशा खुला रहता है और विद्यार्थियों को स्कूल आकर फिजिकल कॉपी, किताबों और शिक्षकों की मदद से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल-निर्भरता से दूर रखते हुए उन्हें अनुशासन, संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। वार्षिक समारोह के दूसरे दिन का यह आयोजन न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि बच्चों, अभिभावकों और समाज के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश भी देकर गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved