
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी (Uttar Pradesh mafia Mukhtar Ansari) के बेटे और मऊ विधासनभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी (Mau MLA Abbas Ansari) को सात दिन के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रिमांड पर भेज दिया गया. अब्बास अंसारी को ईडी ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया था. शनिवार को कोर्ट में जिला जज ने ईडी की मांग पर अब्बास अंसारी की कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी. हालांकि, ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 7 दिन की रिमांड ही मंजूर की .
बता दें कि अब्बास को ईडी ने पूछताछ के लिए प्रयागराज ऑफिस (Prayagraj Office) में बुलाया था. लेकिन, वह कई सवालों का जवाब नहीं दे पाया. ईडी ने उससे दो राउंड में पूछताछ की थी. अधिकारियों ने कहा कि अब्बास को उसके पिता और परिवार के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पिछले महीने ईडी ने मुख्तार अंसारी की 1.48 करोड़ रुपये (रजिस्ट्री मूल्य) की सात अचल संपत्तियां कुर्क की थीं. पांच बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी (59) इस समय उत्तर प्रदेश के बांदा की जेल में बंद है.
एजेंसी ने अगस्त में उसके बड़े भाई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास और गाजीपुर, मोहम्मदाबाद (गाजीपुर जिले में), मऊ और लखनऊ में कुछ स्थानों पर छापेमारी की थी.उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनके सिलसिले में धनशोधन का यह मामला दर्ज किया गया था.
इसके अलावा उसकी पत्नी और कुछ संबंधियों द्वारा संचालित (भागीदारी कंपनी) विकास कंस्ट्रक्शन के खिलाफ भी दो मामले दर्ज हैं. मुख्तार अंसारी कम से कम 49 आपराधिक मामलों में ईडी की जांच के दायरे में है, जिनमें जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोप शामिल है. वह उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास और हत्या सहित कई मामलों में मुकदमे का सामना कर रहा है.
पुलिस के अनुसार, अगस्त में गाजीपुर जिला प्रशासन ने कथित अवैध कमाई का उपयोग करके खरीदे गए मुख्तार अंसारी के 1.901 हेक्टेयर और छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के दो भूखंडों को जब्त कर लिया था. जुलाई में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved