img-fluid

विधायक ने अपने ही पीए को 50 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा

May 30, 2025

अशोकनगर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक हरि बाबू राय (MLA Hari Babu Rai) ने अपने ही निजी सचिव (पीए) को रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी पीए (MLA PA) का नाम मनोज नामदेव है, जो कि अशोकनगर विधायक (Ashoknagar MLA) का निजी सचिव था। उसने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला सीएचओ का ट्रांसफर करवाने के एवज में 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी। जिसके बाद महिला अधिकारी का भाई उसे 30 हजार रुपए पहले ही दे चुका था, इसके बाद गुरुवार को जब वह बाकी के 20 हजार रुपए देने आया तो विधायक को इस बात की जानकारी मिल गई और पूरे मामले का खुलासा हो गया।

विधायक के पीए ने गुना निवासी अंकित जाटव से रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद वह रकम देने के लिए आया था। इसी बीच आरोपी पीए मनोज नामदेव द्वारा घूस लेने की जानकारी किसी ने विधायक को फोन करके दे दी। ऐसे में जैसे ही युवक 20 हजार रुपए लेकर आया, विधायक हरि बाबू राय ने उसे अपने पास बुला लिया और पूछताछ करने लगे। उन्होंने अंकित से पूछा कि पैसे किस काम के लिए हैं और किसने मांगे हैं, तो युवक ने स्पष्ट रूप से पीए मनोज नामदेव का नाम बता दिया।


इसके बाद विधायक ने मौके पर ही पीए मनोज को बुलवाया। शुरुआत में तो मनोज पैसे लेने से साफ मुकर गया, लेकिन जब युवक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और सख्ती हुई, तो मनोज ने पैसे लेने की बात स्वीकार कर ली। अब विधायक हरि बाबू राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने ही पीए पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को लिखित शिकायत भेजी है। इसके साथ ही विधायक ने हस्तक्षेप करते हुए लिए गए पैसे भी वापस करा दिए।

मामले की जानकारी देते हुए विधायक हरि बाबू राय ने बताया कि अब तक मेरे पास कोई पीए नहीं था। कलेक्टर की ओर से दो-तीन दिन पहले ही मनोज नामदेव को मेरा पीए रखा गया था। दो दिन में ही रिश्वत लेने का मामला आ गया। अब इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लेटर लिखा है। विधायक ने कहा कि मैं इसे वापस भेजना चाह रहा हूं। मैं साफ सुथरी छवि वाला व्यक्ति हूं। किसी से भी पैसे का मेरा कोई लेनदेन नहीं होता।

Share:

  • मुस्लिमों को ईद मनाने MP में हिंदू संगठन ने तैयार करवाए ईको-फ्रेंडली बकरे

    Fri May 30 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ‘संस्कृति बचाओ मंच’ (Aanskrti Bachao Manch) नाम के हिंदू संगठन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से ईको फ्रेंडली बकरा (Eco friendly goat) ईद मनाने की अपील की है। मंच ने पर्यावरण की रक्षा के लिए इस त्योहार पर मिट्टी और घास से बने बकरे की कुर्बानी देने का अनुरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved