img-fluid

4092 विधायकों में से 45% पर आपराधिक आरोप, इस राज्य में सबसे ज्यादा; ADR रिपोर्ट की चौंकाने वाली रिपोर्ट

March 18, 2025

नई दिल्ली । देश (Country)के 4,092 विधायकों (Legislators)में से 45 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले(Criminal Cases) घोषित किए हैं। चुनाव अधिकार निकाय एडीआर की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। द एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 28 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 4,123 विधायकों में से 4,092 के हलफनामों का विश्लेषण किया। 24 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि वे खराब तरीके से स्कैन किए गए थे या पढ़ने योग्य नहीं थे। विधानसभा में 7 सीटें खाली हैं। एडीआर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 1,861 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 1,205 विधायकों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले शामिल हैं।


एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, आंध्र प्रदेश इस सूची में सबसे ऊपर है। इसके 138 विधायकों (79 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके बाद केरल और तेलंगाना का स्थान है, जहां 69-69 प्रतिशत विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार अन्य राज्य जहां के विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, उनमें बिहार (66 प्रतिशत), महाराष्ट्र (65 प्रतिशत) और तमिलनाडु (59 प्रतिशत) शामिल हैं। आंध्र प्रदेश 98 (56 प्रतिशत) के साथ, गंभीर आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों की सूची में भी शीर्ष पर है।

कांग्रेस के 646 विधायकों में से 339 पर आपराधिक मामले

एडीआर के अनुसार, गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विधायकों वाले अन्य राज्य हैं… तेलंगाना (50 प्रतिशत), बिहार (49 प्रतिशत), ओडिशा (45 प्रतिशत), झारखंड (45 प्रतिशत) और महाराष्ट्र (41 प्रतिशत)। भाजपा के 1,653 विधायकों में से 39 प्रतिशत या 638 ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 436 (26 प्रतिशत) गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। एडीआर के अनुसार, कांग्रेस के 646 विधायकों में से 339 (52 प्रतिशत) ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें 194 (30 प्रतिशत) गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। आपराधिक मामलों का सामना करने वाले विधायकों का सबसे अधिक अनुपात तेलुगु देशम पार्टी (TDP) में है। इसके 134 विधायकों में से 115 ने अपने नाम पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें 82 विधायक गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं।

DMK के 74 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले

एडीआर के अनुसार, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के 74 प्रतिशत (132 में से 98) विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 42 पर गंभीर आरोप हैं। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 95 विधायक (230 में से) आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इनमें 78 पर गंभीर आरोप हैं। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार आम आदमी पार्टी के 123 विधायकों में से 69 (56 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 35 (28 प्रतिशत) पर गंभीर आरोप हैं। समाजवादी पार्टी के 110 विधायक हैं और उनमें से 68 (62 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार इनमें से 48 (44 प्रतिशत) पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।

Share:

  • UP: छेड़छाड़ का विरोध किया तो लड़की के नाम और नंबर के साथ पूरे गांव में लगा दिए पोस्टर...

    Tue Mar 18 , 2025
    मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में एक युवक (young man) की ऐसी करतूत सामने आई है जिसने एक युवती को पूरे गांव में शर्मसार कर दिया है. दरअसल, युवती द्वारा छेड़खानी (Flirting) का विरोध करने पर आरोपी युवक ने पूरे गांव में जगह-जगह युवती के नाम के पोस्टर चिपका दिए हैं. इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved