
नलखेड़ा। क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने बुधवार को नलखेड़ा के वार्ड 08 में स्थित नाले पर लगभग 45 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्माण होने जा रहे पुल निर्माण का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। पुल के भूमि पूजन के अवसर पर नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राणा ने कहा कि वार्ड वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो रही है। इस पुल के निर्माण से नगरवासियों को बारिश के दिनों में आवागमन में बाधा नहीं आएगी और न ही उन्हें घूमकर जाना पड़ेगा। अब वे सरलता से अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित मे अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है।
आज उन योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर वर्ग तक पहुँच रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सकलेचा, अशोक लोढा, पीरूलाल कलसिया, रितेश सोनी, विजय सोनी, सीएमओ लीलाकृष्ण सोलंकी, प्रितेश फाफरिया, गोवर्धन वेदिया, इलियास खान, राकेश गवली, अम्बाराम बेगाना, मनोज गायरी, नीलेश लोढा, सुबोध सकलेचा, मुकेश परमार व संस्था की कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर सुश्री कीर्ति वाजपेयी सहित नगर परिषद के समस्त कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राहुल बैरागी द्वारा किया गया व आभार प्रभुलाल सूर्यवंशी द्वारा व्यक्त किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved