
इंदौर। स्वच्छता में लगातार छठी बार नंबर वन आए इंदौर के शहरके स्वच्छता सफाईकर्मियों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की मांग विधायक विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की है। कल ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेटर में स्वच्छताकर्मियों के कार्यक्रम में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई में तमगा लाने का असली हकदार सफाईकर्मियों को बताया था और उनकी तारीफ की थी।
इसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ेन कल मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर स्वच्छताकर्मियों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि ये राशि उन्हें दिवाली के पहले दी जाएं। इन्हींके कारण इंदौर का डंका पूरे प्रदेश में छठी बार बजा है और उन्होंने सातवीं बार फिर पुरस्कार लेने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved