img-fluid

आदिवासी युवक को गोली मारने वाला विधायक का बेटा गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

August 14, 2023

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में 30 वर्षीय आदिवासी युवक को गोली मारने वाले बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी महिला मित्र के घर में छिपा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी विवेकानंद वैश्य पर एसपी ने दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

मामला सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके का है, जहां सूर्यप्रकाश खैरवार नाम के शख्स को विवेकानंद वैश्य ने गोली मारी थी। दरअसल, सूर्यप्रकाश खैरवार के भाई से विधायक के बेटे का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जब सूर्यप्रकाश ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो विधायक के बेटे ने उस पर गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।


वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विवेकानंद वैश्य फरार हो गया था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी, उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। रविवार को सूचना पर पुलिस ने विवेकानंद वैश्य को उसकी महिला मित्र के घर से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें, विधायक के बेटे की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी आरोपी पर कई मामले मोरवा थाने में दर्ज हैं। एक साल पहले खनहना बैरियर पर विवाद के बाद विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य और उसके सहयोगी धर्मेंद्र सिंह ने वनकर्मी पर फायरिंग की थी। जिससे वनकर्मी संजीव शुक्ला घायल हो गए थे। पुलिस ने विवेक वैश्य समेत पांच आरोपियों पर केस दर्ज किया था।

Share:

  • Independence Day पर आतंकी हमले को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

    Mon Aug 14 , 2023
    लखनऊ (Lucknow) । स्वतंत्रता दिवस (Independence Day ) पर शरारती तत्वों की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट (security agencies high alert) पर हैं। आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद (terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के पाकिस्तानी आतंकी वलीद ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा आतंकी हमला करने के लिए मुरादाबाद निवासी अहमद रजा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved