img-fluid

आम गरीबों से जुड़े मनरेगा की हत्या कर दी गई – सांसद पप्पू यादव

December 27, 2025


नई दिल्ली । सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ने कहा कि आम गरीबों से जुड़े मनरेगा (MNREGA which is related to the Common Poor) की हत्या कर दी गई (Has been Murdered) ।


सांसद पप्पू यादव ने ‘जी राम जी’ बिल को लेकर दावा किया है कि इस बिल को वापस लेने के लिए किसान आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है और अंजाम कितना भी भयावह हो, सदन को चलने नहीं दिया जाएगा। नई दिल्ली में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को बनाए रखने के लिए बिना किसी समझौते के लड़ाई लड़ने की जरूरत है। इस देश की संस्कृति और इतिहास से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। अगर कुछ भी संविधान के खिलाफ जाता है या लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए ठीक नहीं है, तो हमें उसके खिलाफ लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सदन को नहीं चलने देंगे। हम अंजाम भुगतने को तैयार हैं।

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मनरेगा का मुद्दा आम गरीबों का मुद्दा है। मनरेगा की हत्या कर दी गई है, यह कैसे भुलाया जा सकता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने जो किया, वह आजीवन याद रहेगा। मनरेगा महात्मा गांधी से जुड़ा हुआ था। पप्पू यादव ने कहा कि राजीव गांधी के सपने पंचायती राज व्यवस्था को खत्म करने का काम किया है, गांधी के ग्राम स्वराज को खत्म किया गया है। गरीबों के अधिकार के लिए कांग्रेस ने जो बड़ी सोच लाई थी, आम आदमी के अधिकार को खत्म कर दिया गया है। इसीलिए उस अधिकार के लिए किसान आंदोलन से बड़े आंदोलन की जरूरत है। यह बिल तब तक वापस नहीं लिया जाएगा, जब तक हम सड़कों पर नहीं उतरेंगे।

बांग्लादेश में हिंदुओं की मॉब लिंचिंग पर पप्पू यादव ने कहा कि हमें समझ नहीं आता कि जिसे पाकिस्तान से लड़ने की ताकत नहीं है। जिस सरकार में अपने ही देश के अंदर की ताकतों से लड़ने की हिम्मत नहीं है। इस बीच, बांग्लादेश में पिछले छह महीनों से सनातन मान्यताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और यह सरकार चुपचाप देखती रही है। आखिर कितनी हत्याओं के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • पुष्पा-2 भगदड़ मामले में पुलिस ने फाइल की चार्जशीट, अल्लू अर्जुन समेत 24 लोगों को बनाया आरोपी

    Sat Dec 27 , 2025
    हैदराबाद: पुष्पा-2 फिल्म (Pushpa 2 movie) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) के दौरान मचे भगदड़ के मामले में हैदराबाद पुलिस ने अपनी चार्जशीट फाइल कर दी है. पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन समेत कुल 24 लोगों को आरोपी बनाया है. चिक्कडपल्ली पुलिस द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया है, जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन को ए-11 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved