img-fluid

केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन से फोटोग्राफी पर लगाया प्रतिबंध

July 17, 2023

देहरादून (Dehradun)। केदारनाथ मंदिर (Kedarnath temple) में अब मोबाइल फोन से फटोग्राफी (Mobile phone photography banned) करने पर प्रतिबंध लग गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की और से इस संबंध में धाम में जगह जगह साइन बोर्ड (sign board) भी लगाए गए हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के अंदर यदि कोई श्रद्धालु फोटो खींचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें कि केदारनाथ मंदिर में आने वाले कई श्रद्धालु रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। जिससे धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंच रही है। हाल ही में केदारनाथ धाम में एक महिला द्वारा गर्भ ग्रह में नोट बरसाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।


बीकेटीसी ने पुलिस को भी पत्र लिखकर मंदिर परिसर में निगरानी रखने और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा था। बीकेटीसी के अध्यक्ष ने कहा कि धाम में अभी तक क्लॉक रूम की व्यवस्था नहीं है।

श्रद्धालु मोबाइल फोन लेकर दर्शन कर सकते हैं। लेकिन मंदिर के अंदर फोटो और वीडियो नहीं खींच सकते हैं। इस पर प्रतिबंध है। यदि कोई श्रद्धालु आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • तिब्बत में बच्चों को माता-पिता से छीनकर बोर्डिंग स्कूलों में डाल रहा चीन

    Mon Jul 17 , 2023
    बीजिंग (Beijing)। 74 साल से तिब्बत (Tibet) पर कब्जा किए बैठा चीन (China) अब तिब्बती नागरिकों (Tibetan citizens) से उनके 4 से 6 साल के बच्चों को छीन (snatching children ) कर ऐसे बोर्डिंग स्कूलों (boarding school) में डाल रहा है, जहां उन्हें तिब्बत देश की संस्कृति, जीवन शैली और भाषा से भी दूर किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved