
नई दिल्ली। पाकिस्तान से सटे राज्यों (States bordering Pakistan) में गुरुवार शाम को एक बार फिर मॉक ड्रिल (mock drill) होगी। इसको लेकर प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए है। ये माॅक ड्रिल राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गुजरात (Rajasthan, Jammu and Kashmir, Gujarat) में होगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा जाएगा। पंजाब में मॉक ड्रिल की तारीख बदली है है। पंजाब में अब 3 जून को मॉक ड्रिल होगी।
सरकार ने 4 राज्यों से लगी पाकिस्तान की सीमा पर माॅक ड्रिल कराने का आदेश जारी किया है। भारत और पाकिस्तान आपस में 3300 किलोमीटर लंबी सीमा है। जम्मू-कश्मीर में लगने वाली सीमा को एलओसी कहा जाता है। इससे पहले भी सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच 7 मई को देश के 244 जिलों को माॅक ड्रिल कराने का ऐलान किया था। इससे एक दिन पहले 6 मई की रात को ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान की ओर भारत के सीमावर्ती राज्यों में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन हमलों को नाकाम कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved