
नई दिल्ली: एक्टर और मॉडल (actor and model) आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर के बाथरूम से उनकी बॉडी मिली है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल (hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. आदित्य सिंह राजपूत अभी सिर्फ 32 साल के थे और उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत इंडस्ट्री (industry) में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना ली थी. हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. वो मुंबई के अंधेरी (Mumbai’s Andheri) में रहते थे. बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर उनका घर था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य के दो दोस्तों को उनकी लाश बाथरूम में मिली, जिसके बाद वो दोनों और वॉचमैन एक्टर को अस्पताल लेकर गए, लेकिन आदित्य इस दुनिया को छोड़ चुके थे.
आधिकारिक तौर पर आदित्य की मौत की वजह तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण ज्यादा मात्रा में ड्रग्स का सेवन करना भी हो सकता है. आदित्य के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने महज 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर मॉडल करियर का आगाज किया था, जिसके बाद उन्होंने टीवी शोज और फिल्में भी की.
आदित्य टीवी के पॉपुलर शो रहे CID के कुछ एपिसोड भी नजर आए थे. वो रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला का भी हिस्सा रहे थे. इसके अलावा उन्होंने ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ और ‘क्रांतिवीर’, ‘यू, मी और हम’ जैसी फिल्मों में भी देखे गए थे. एक्टिंग के अलावा वो कई ब्रांड्स के लिए कास्टिंग कॉर्डिनेटर के तौर पर भी काम करते थे. आदित्य सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते थे. इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर फोटोज और रील्स वीडियोज शेयर करते रहते थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved