
इन्दौर। ग्रेटर कैलाश रोड के समान रीगल से मधुमिलन तक आदर्श सडक़ बनाने का काम निगम शुरू करने जा रहा है। इसके लिए आज भूमिपूजन होगा और वहां बनी सडक़ पर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा अग्रसेन चौराहे से नवलखा और नवलखा से तीन इमली तक भी सडक़ को संवारने का काम होगा। पिछले कई दिनों से रीगल से मधुमिलन तक की सडक़ को लेकर चार से पांच बार टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन कोई फर्म नहीं मिल रही थी, जिसके चलते निगम ने कुछ ठेकेदारों को इसके लिए तैयार किया और कामकाज का जिम्मा सौंपा। इस सडक़ के सौंदर्यीकरण पर करीब पौने 4 करोड़ की राशि खर्च होगी और सडक़ के दोनों छोर को संवारने के साथ-साथ वहां स्टील फर्नीचर से लेकर नए पैटर्न के आकर्षक फुटपाथ बनाए जाएंगे और उस पर हट और सौंदर्यीकरण के कई कार्य पलासिया पैटर्न पर होंगे।
जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक वहां आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के लिए नए प्रकार की एलईडी लगाने के साथ-साथ कुछ नए प्रयोग भी किए जाने की तैयारी है। इसके लिए लगातार अफसरों की टीम सडक़ के कार्यों की मानिटरिंग करेगी और समय पर सडक़ निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेट रखा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अग्रसेन चौराहे से नवलखा और नवलखा से तीन इमली तक करीब साढ़े 7 करोड़ की लागत से सडक़ बनाई जाना है। इन दोनों सडक़ों के लिए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के कार्यकाल में शासन से राशि मंजूर कराई गई थी और आज इनका भूमिपूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved