img-fluid

रमजान में सेमी-न्यूड कपड़े में दिखी मॉडल, कश्मीर फैशन शो को लेकर बवाल; CM बोले- ऐक्शन लेंगे

March 10, 2025

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आयोजित फैशन शो (fashion show)को लेकर बवाल मच (there was a ruckus)गया है। इसमें कश्मीर (Kashmir)के बर्फ में सेमी-न्यूड कपड़ों(Semi-nude clothing) में मॉडल्स को दिखाया गया। रमजान के पवित्र महीने में इस तरह की हरकत पर लोग भड़के हुए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। फैशन शो में स्की वियर कलेक्शन को दिखाया गया, जिसका आयोजन 7 मार्च को गुलमर्ग में हुआ था। फेमस डिजाइनर लेबल की ओर से आयोजित स्की फेस्टिवल का यह हिस्सा था। फैशन शो की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसे देखने के बाद लोग भड़क गए। इंटरनेट यूजर्स का कहना है कि मुस्लिमों के पवित्र महीने में इस तरह का आयोजन निंदनीय है।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने जामिया मस्जिद के मौलवी मिरवाइज उमर फारूक की प्रतिक्रिया पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘यह सदमा और गुस्सा समझा जा सकता है। जो तस्वीरें मैंने देखीं, उनमें स्थानीय संवेदनशीलताओं की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। ऐसा इस पवित्र महीने में हुआ है। मेरी ऑफिस के लोगों ने अधिकारियों से संपर्क किया है। मैंने अगले 24 घंटों के भीतर इस पर रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर ऐक्शन लिया जाएगा’

हुर्रियत नेता ने ऐक्शन लेने की रखी मांग

हुर्रियत नेता मिरवाइज का कहना था कि पर्यटन प्रचार के नाम पर ऐसे आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बेहद आक्रोशजनक! पवित्र रमजान के महीने में गुलमर्ग में अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिससे लोगों में सदमा और गुस्सा पैदा हुआ। यह घाटी अपनी सूफी, संत संस्कृति और धार्मिक मान्यता के लिए जानी जाती है। यहां इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? इसमें शामिल लोगों को तुरंत जिम्मेदार ठहराया जाए। पर्यटन प्रचार के नाम पर ऐसी अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी!’ सामाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता राजा मुजफ्फर भट ने भी अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने पर्यटन विभाग और गुलमर्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से जवाब मांगा।

Share:

  • सेट पर ‘डायन’ की तरह बैठती थीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु, फिर डायरेक्टर ने उसे कमरे में अकेले...

    Mon Mar 10 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज देश ही नहीं, विदेश में भी अपनी बड़ी पहचान बना चुकी हैं। प्रियंका (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है। प्रियंका की तरह ही उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मधु ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved