img-fluid

घर में मिली मॉडल की लाश, गर्दन पर चोट के निशान बयां कर रहे हैवानियत की कहानी

July 12, 2021

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में महिलाओं के खिलाफ अपराध (Crime Against Women) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लाहौर में एक मॉडल (Model) की घर में घुसकर बेरहमी हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है कि 29 वर्षीय नायब नदीम (Nayab Nadeem) की गला दबाकर हत्या की गई है. हालांकि, वो इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. नायब का शव रविवार को उनके डिफेंस एरिया स्थित घर से बरामद किया गया.

Defence Area में खौफ का माहौल
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, नायब नदीम (Nayab Nadeem) के भाई ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है, जिसके आधार पर जांच शुरू हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है. वहीं, डिफेंस बी पुलिस स्टेशन के एसएचओ नैयर निसार (SHO Nayyar Nisar) ने बताया कि संभवतः मॉडल की गला दबाकर हत्या की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.


Neck पर चोट के निशान
मॉडल नायब नदीम के भाई मुहम्मद अली (Muhammad Ali) ने बताया कि 9 जुलाई को आधी रात के आसपास वह अपनी बहन के घर गए थे. वहां उन्होंने देखा कि नायब जमीन पर मृत पड़ी हुई हैं. उनकी गर्दन पर चोट के निशान थे. अली ने कहा कि नायब के बाथरूम की खिड़की टूटी हुई थी. लिहाजा संभव है कि हत्यारा उसी के रास्ते घर में दाखिल हुआ होगा. पुलिस का कहना है कि अली नियमित रूप से उसकी बहन का हालचाल जानने उसके घर जाया करता था.

अकेले रहती थीं Nayab Nadeem
मॉडल नायब नदीम की शादी नहीं हुई थी और वह घर में अकेले रहती थीं. बता दें कि मई में पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश महिला की लाहौर में हत्या कर दी गई थी. महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया था. 25 वर्षीय माया एक शादी में शरीक होने के लिए ब्रिटेन से पाकिस्तान आई थीं और लाहौर में अपनी दोस्त के यहां रह रही थीं. अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Share:

  • Gautam Gambhir को इस हैरानी भरे तरीके से किया गया टीम इंडिया से बाहर, खुद किया खुलासा

    Mon Jul 12 , 2021
      नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को साल 2012 में अचानक भारत की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया और रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी बना दी गई. गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved