img-fluid

भारतीय सेना के लिए ताकतवार ढाल बनेंगे आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट्स और हेलमेट

August 28, 2025

नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) लगातार आधुनिकीकरण (Modernization) पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ रही है। सेना ने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भी अपनी आधुनिक तकनीकों (Modern Technologies) को इस्तेमाल करते हुए दुश्मन देश के दांत खट्टे कर दिए थे। आधुनिकीकरण के तहत अब भारतीय सेना जल्द ही अपने सैनिकों को आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट (Bulletproof Vest) और आधुनिक बुलेटप्रूफ हेलमेट (Helmet) से लैस करेगी। इन बुलेटप्रूफ जैकेट्स और हेलमेट का निर्माण एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड (SMPP PVT LTD) द्वारा किया जा रहा है।


एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड के विनिर्माण केंद्र (Manufacturing Hub) जो दुनिया भर के 25 से ज़्यादा देशों को बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट की आपूर्ति कर रहा है। हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड के गोला-बारूद केंद्र का उद्घाटन किया था। निदेशक के अनुसार, वह और उनके पिता पीएम मोदी के मेक इन इंडिया विज़न को साकार करने और रक्षा क्षेत्र को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड ने अब तक भारतीय सेना और अन्य बलों को तीन लाख से ज़्यादा बुलेटप्रूफ जैकेट की आपूर्ति की है। इसने सैनिकों के लिए दो लाख से ज़्यादा बुलेटप्रूफ हेलमेट भी उपलब्ध कराए हैं। इसमें विशेष रूप से सिख सैनिकों के लिए डिज़ाइन किए गए 13,000 से ज़्यादा बुलेटप्रूफ हेलमेट भी शामिल हैं। भारतीय सेना को 27,700 लेवल 6 बुलेटप्रूफ जैकेट और अर्धसैनिक बलों के लिए 50,000 बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध कराने का ऑर्डर एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। इसके अलावा, उसे भारतीय सेना को 11,700 बुलेटप्रूफ हेलमेट भी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Share:

  • देश का ये राज्य होगा भिखारी फ्री, भीख मांगने पर पूरी तरह रोक; विधानसभा में बिल पास

    Thu Aug 28 , 2025
    आइजोल। मिजोरम विधानसभा (Mizoram Assembly) में विपक्षी सदस्यों (Opposition Members) की आपत्तियों के बीच, राज्य में भीख (Begging) मांगने पर प्रतिबंध (Ban) लगाने संबंधी बिल पास हुआ। राज्य की समाज कल्याण मंत्री लालरिनपुई ने बुधवार को ‘मिजोरम भिक्षावृत्ति निषेध’ विधेयक, 2025 सदन में पेश करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य केवल भीख मांगने पर रोक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved