img-fluid

Moderna ने जनवरी से भारत में Booster शॉट बेचने की पेशकश की, क्षतिपूर्ति मांग पर बातचीत जारी

June 11, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। इस बीच अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने अपनी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज जनवरी से भारत में बेचने की पेशकश की है। हालांकि सरकार की अभी मॉडर्ना और जॉनसन ऐंड जॉनसन के साथ इंडेम्निटी यानी क्षतिपूर्ति पर छूट को लेकर बातचीत चल ही रही है। इस बातचीत में अभी 200 मिलियन डोज की बिक्री शामिल है। इसमें फाइजर की 50 मिलियन, जॉनसन ऐंड जॉनसन की 70 मिलियन और मॉडर्ना की 50 मिलियन डोज शामिल हैं।

सरकार और इन वैक्सीन कंपनियों के बीच हो रही बातचीत से पता चलता है कि वैक्सीन की आपूर्ति भविष्य में होनी है जिसका मतलब है कि इसका असर भारत के कोरोना वैक्सीन को लेकर अनुमानित बजट पर भी पड़ेगा जो फिलहाल 45,000-50,000 करोड़ रुपये है। लेटेस्ट अमेरिकी ऑफर जिसमें भारत के लिए करीब 8 करोड़ डोज शामिल हैं, अगर इसकी डिलीवरी जल्दी हो तो यह काफी मददगार साबित हो सकता है। अगस्त से कोरोना वैक्सीन के घरेलू उत्पादन में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्हें अभी इसका इंतजार है कि अमेरिका की ओर मिलने वाली टीकों के 25 मिलियन डोज की पहली खेप में कितने टीके दान किए जाएंगे। अमेरिकी अधिकारियों की मानें तो ये टीके फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन ऐंड जॉनसन की होंगी।

MEA प्रवक्ता ने बताया कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के निर्माताओं की तरह भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन के लिए WHO से इमर्जेंसी यूज लिस्टिंग (EUL)की मांग की है। कोवैक्सीन लगवाने वाले भारतीयों को विदेशों में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, पूछे जाने पर MEA प्रवक्ता ने कहा- विदेशों में भारतीयों के हितों की रक्षा के लिए हम काम कर रहे हैं। हम लगातार इस मुद्दे को संबंधित सरकारों के साथ उठा रहे हैं।

Share:

  • अमेरिका ने Covaxin के इस्तेमाल को नहीं दी मंजूरी, अब इस तरीके से आवेदन करेगी ओक्यूजेन इंक

    Fri Jun 11 , 2021
    अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दिए जाने के बाद ओक्यूजेन इंक ने कहा है कि वह बायोलॉजिक्स लाइसेंस एप्लीकेशन (BLA) के जरिए मंजूरी हासिल करेगी. ओक्यूजेन इंक अमेरिका में भारत बायोटेक की साझेदार कंपनी है. इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी खारिज किए जाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved