
दुनिया के सबसे आधुनिक और सुरक्षित विमानों में से एक है बोइंग-777
कीमत-4229 करोड़ का
2021 में इंदौर आया था इंदौर लेकिन रनवे की चौड़ाई कम होने से उतर नहीं पाया
उपलब्धि-नंबर 1 एयरपोर्ट
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल सुबह दिल्ली (Delhi) से पहली बार अपने एयर इंडिया वन (Air India One) विमान से इंदौर पहुंचे। 4229 करोड़ का यह बोइंग-777 (बी777-300ईआर) विमान दुनिया के सबसे आधुनिक और सुरक्षित विमानों में से एक है। इससे पहले 2021 में भी यह विमान टेस्ट फ्लाइट के रूप में इंदौर आया था, लेकिन तब इसमें मोदी नहीं थे। वहीं इसके लिए रनवे तैयार नहीं होने के कारण यह उतर भी नहीं पाया था।
कई खूबियों से लैस है यह विमान
वर्ष 2020 में खरीदे गए दो बोइंग-777 विमानों की कीमत 8458 करोड़ है। इन्हें पीएम और राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें एयर इंडिया वन नाम दिया गया है और इन्हें इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स उड़ाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन की तरह यह दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है। इसके आगे जैमर लगा है, जो हमले की स्थिति में दुश्मन के रडार सिग्नल को जाम कर देता है। इस पर मिसाइल हमले का भी असर नहीं होता है। इसमें लगा मिरर बॉल सिस्टम आधुनिक इंफ्रारेड सिग्नल से चलने वाली मिसाइलों को भी भ्रमित कर सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved