img-fluid

‘मोदी बाबू आप बंगाल में आग लगवा रहे हैं’ ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

August 28, 2024

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की तरफ से बंद बुलाए जाने पर बवाल मच गया है. बुधवार दोपहर को सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने खुद मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान ममता ने बीजेपी और खास करके पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने बंगाल में हुई हिंसा का पूरा आरोप बीजेपी पर मढ़ दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में आग लगवा रहे हैं. ममता ने कहा ने कि अगर वे बंगाल में ऐसा करेंगे तो मणिपुर में भी यह होगा.


ममता बनर्जी ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आज का दिन उन महिलाओं को समर्पित जिन्हें अत्याचार सहना पड़ा है. खास तौर पर आरजी कर वाली बेटी के लिए. ममता ने कहा कि बीजेपी ने आज बंद बुलाया है. बीजेपी वास्तविक आंदोलन पर पानी डाल रही है. षड्यंत्र करके बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

ममता बनर्जी ने देश की एजेंसियों को केंद्र सरकार का दास कहा है. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई सब दलदास हैं. मैंने कभी ऐसी केन्द्र सरकार नहीं देखी. ममता ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट की बेटियों को आज भी इंसाफ का इंतजार है. असम में तो उन्होंने एनकाउंटर करके मार दिया. मणिपुर आज भी इंसाफ का इंतजार कर रहा है.

Share:

  • 'अब बस बहुत हुआ, बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं', कोलकाता रेप केस पर बोली द्रौपदी मुर्मू

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्ली: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान आया है. उन्होंने समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत निराश और भयभीत हूं. बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं. उन्होंने कहा, बस अब बहुत हुआ. महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved