img-fluid

मोदी कैबिनेट ने झारखंड समेत तीन राज्यों को 6 हजार करोड़ के दो रेलवे प्रोजेक्ट्स की दी सौगात

June 12, 2025

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (Cabinet Committee) ने रेल मंत्रालय (Railways Ministry) की 6,405 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं (Projects) को मंजूरी दे दी है। इन प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य यात्रा सुविधा में सुधार लाना, लॉजिस्टिक लागत में कमी, तेल आयात में कमी और CO2 उत्सर्जन में कमी लाना है। कैबिनेट द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं में 133 किलोमीटर लंबी कोडरमा-बरकाकाना दोहरीकरण और 185 किलोमीटर लंबी बेल्लारी-चिकजाजुर दोहरीकरण परियोजना शामिल है।

कोडरमा-बरकाकाना दोहरीकरण परियोजना झारखंड के एक प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र से होकर गुजरती है। इसके अलावा, यह पटना और रांची के बीच सबसे छोटी और अधिक कुशल रेल लिंक के रूप में काम करती है। इसके अलावा, बल्लारी-चिकजाजुर दोहरीकरण परियोजना कर्नाटक के बल्लारी और चित्रदुर्ग जिलों तथा आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से होकर गुजरती है।

आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी के एक बयान के अनुसार, “ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के विजन के अनुरूप हैं, जो क्षेत्र में व्यापक विकास के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को ‘आत्मनिर्भर’ बनाएगी, जिससे उनके रोजगार/स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।”


ये परियोजनाएं झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के सात जिलों को कवर करती हैं, जिससे भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 318 किलोमीटर की वृद्धि होगी और लगभग 1,408 गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिनकी आबादी लगभग 28.19 लाख है। इससे कोयला, लौह अयस्क, तैयार इस्पात, सीमेंट, उर्वरक, कृषि वस्तुओं और पेट्रोलियम उत्पादों आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन में मदद मिलेगी। क्षमता वृद्धि कार्यों के परिणामस्वरूप 49 MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) की अतिरिक्त माल ढुलाई होगी।

इस फैसले के बाद कैबिनेट ने कहा, “रेलवे पर्यावरण अनुकूल और ऊर्जा कुशल परिवहन का साधन है, जिससे जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने और देश की रसद लागत को कम करने, तेल आयात (52 करोड़ लीटर) को कम करने और CO2 उत्सर्जन (264 करोड़ किलोग्राम) को कम करने में मदद मिलेगी, जो 11 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।”

Share:

  • बेंगलुरु भगदड़ मामले ने खोली BCCI की नींद, IPL टीमों के जश्न पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

    Thu Jun 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । बेंगलुरू(Bengaluru) के चिन्नास्वामी स्टेडियम(Chinnaswamy Stadium) में हुई भगदड़ की दुखद घटना(The tragic stampede incident) के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत के जश्न के लिए मानक दिशानिर्देश तैयार करना भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शनिवार को होने वाली 28वीं शीर्ष परिषद बैठक के एजेंडे में प्रमुख मुद्दों में शामिल होगा। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved