img-fluid

मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में विफल रही मोदी सरकार : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

September 12, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, मोदी सरकार (Modi Government) मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में (To Control Inflation) विफल रही (Failed) ।


जयराम रमेश ने मंगलवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी भी बार उपलब्धियां गिनाएं, महंगाई आसमान छू रही है।” उन्होंने कहा कि सरकार कोई ठोस कदम उठाने के बजाय सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी के महासचिव रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री और उनका इकोसिस्टम चाहे कितनी भी उपलब्धियां गिनाएं, वास्तविकता यह है कि सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में विफल रही है। जरा इस रिपोर्ट को देखें – थाली” एक साल में 24 फीसदी महंगा हो गया है।

उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट संलग्न करते हुए कहा, “एक तरफ, बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ रही है। दूसरी तरफ, मुद्रास्फीति आसमान छू रही है और कुछ ठोस उपाय करने के बजाय, सरकार केवल इन मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।” कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है।

Share:

  • उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई चार सप्ताह के लिए की स्थगित कर दी सुप्रीम कोर्ट ने

    Tue Sep 12 , 2023
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को छात्र कार्यकर्ता (Student Worker) उमर खालिद की जमानत याचिका पर (On Umar Khalid’s Bail Plea) सुनवाई (Hearing) चार सप्ताह के लिए (For Four Weeks) स्थगित कर दी (Adjourned) । उमर खालिद को 2020 के दिल्ली दंगों के पीछे कथित साजिश के मामले में गैरकानूनी गतिविधियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved