
नई दिल्ली । मोदी सरकार (Modi Government) ने दिवाली से पहले (Before Diwali) मंगलवार को 2023-24 सीजन के लिए (For 2023-24 Season) छह रबी फसलों (Six Rabi Crops) की एमएसपी बढ़ा दी (Increased the MSP) । सरकार ने गेहूं की एमएसपी कीमत एक क्विंटल पर 110 रुपये बढ़ाई गई है, जिससे अब प्रति क्विंटल गेहूं की कीमत 2,125 रुपये हो चुकी है। जौ में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गेहूं की एमएसपी में 110 रुपये, जौ में 100 रुपये, चना 105 रुपये, मसूर में 500 रुपये, रेपसीड और सरसों की 400 रुपये और कुसुम की एमएसपी में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
सरकार ने एक बयान में कहा, “विपणन सीजन 2023-24 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है। जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत का 1.5 गुना पट्टे के स्तर पर तय किया गया है। इसका लक्ष्य किसानों को उचित पारिश्रमिक देना है।” आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सरकार की प्राथमिकता तिलहन और दालों का उत्पादन बढ़ाना है और इस प्रकार आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य को पूरा करना है।
न्यूनतम समर्थन मूल्य वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। फिलहाल सरकार 23 खरीफ और रबी फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर में शुरू होती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved