img-fluid

सीजफायर के बाद निशाने पर मोदी सरकार, कपिल सिब्बल ने कहा- युद्ध विराम को लेकर सवाल

May 11, 2025

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन हुए सीजफायर पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही सरकार से संसद का सत्र बुलाने की मांग भी की है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए और पीएम को सारे सवालों का जवाब देना चाहिए.

कपिल सिब्बल ने कहा कि सेना को सलाम है जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. सारा देश एक आवाज में कहता रहा कि अब जवाब देना चाहिए. सेना ने उनकी टेरर कैम्प पर हमला किया, उनके डिफेंस सिस्टम पर हमला किया ,लाहौर पर हमला किया, सारा देश उनके साथ है, सलूट करता है.

कपिल सिब्बल ने सीजफायर पर सवाल उठाते हुए कहा कि दूसरी बात युद्ध विराम कैसे हुआ, क्यों हुआ उस पर कई सवाल उठ रहे हैं. हम जल्द से जल्द संसद के विशेष सत्र की मांग दोहराते हैं. हम विंटर सेशन का इंतजार नहीं करेंगे, अगर अभी सत्र नहीं बुलाते है तो विंटर सेशन तक वातावरण वैसा नहीं रहेगा जैसा अभी है.


कपिल सिब्बल ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि 26 लोगों की निर्मम हत्या के बाद पीएम ऑल पार्टी मीटिंग में नहीं गए, बिहार गए, केरल गए. ऐसी भी जानकारी है कि पहलगाम हमले से पहले पीएम को वहां जाना था लेकिन वो गए नहीं. इस पर भी सवाल उठते हैं.

सिब्बल ने कहा कि ट्रंप रोज मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं, वहां के वाईस प्रेसिडेंट और बड़े अधिकारी के बयानों से ऐसा लग रहा है कि बातचीत 48 घण्टों से चल रही थी. चीन ने भी भारत से बात की. अमेरिका से क्या बातचीत हुई, क्या नहीं हुई, यह हमें नहीं बताया गया. आगे दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) कहां मिलेंगे?

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न देश हैं और कोई युद्ध नहीं चाहता ये सब सवाल खड़े हो रहे हैं. आज हम आलोचना नहीं करेंगे, सिर्फ विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे हैं. सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करूंगा की जब तक आल पार्टी मीट में पीएम शामिल नहीं होते है तो उस बैठक में हमे शामिल नहीं होना चाहिए.

Share:

  • ये छोटा सा कैप्सूल मचा रहा बांग्लादेश में तबाही, रोहिंग्या से कनेक्शन

    Sun May 11 , 2025
    डेस्क: बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद क्राइम रेट अपने चरम पर पहुंचगया है. बांग्लादेश में नशा, चोरी और तस्करी आम बात हो गई है. यही नहीं बांग्लादेश की सीमा भी सुरक्षित नहीं बची और वहां से तबाही का साजो-समान बांग्लादेश लाया जा रहा है. बांग्लादेश के पड़ोसी देश म्यांमार इस समय हिंसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved