
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) की बैठक में बुधवार (25 जून 2025) को कई बड़े फैसले लिए गए. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड को बड़ा तोहफा दिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बताया कि पुणे मेट्रो की लाइन-2 के लिए 3,626 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पुनर्वास के लिए 5,940 करोड़ रुपये के संशोधित झरिया मास्टर प्लान को मंजूरी दी.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज कैबिनेट बैठक में 3 बड़े फैसले लिए गए. पुणे मेट्रो विस्तार के लिए 3626 करोड़ रुपए पारित किए गए. दूसरा झरिया (झारखंड) भूमिगत आग का बहुत पुराना मुद्दा है. इसके लिए 5940 करोड़ रुपए का संशोधित मास्टर प्लान मंजूर किया गया. तीसरा आगरा में 111 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र स्थापित किया जाएगा.”
मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-2 को मंजूरी दी. मौजूदा वनाज-रामवाड़ी कॉरिडोर के फेज-1 के विस्तार के रूप में वनाज से चांदनी चौक (कॉरिडोर-2A) और रामवाड़ी से वाघोली/विट्ठलवाड़ी (कॉरिडोर-B) को मंजूरी दी. एलिवेटेड कॉरिडोर 12.75 किलोमीटर तक फैलेगा और इसमें 13 स्टेशन शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के आगरा के सिंगना में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना को स्वीकृति दी. इस निवेश का मुख्य उद्देश्य आलू और शकरकंद की उत्पादकता, कटाई के बाद प्रबंधन और वैल्यू एडिशन में सुधार करके खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, किसानों की आय और नये रोजगार को बढ़ाना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved