
नई दिल्ली । सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति (Modi Government’s Foreign Policy) पूरी तरह विफल हो रही है (Is completely Failing) । कहीं न कहीं हमारा भारत संकट में है और देश चौतरफा घिरा है।
दिल्ली में अखिलेश यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार विदेश नीति पर पूरी तरह विफल रही है। किसान के हितों के लिए वादा किया था, लेकिन किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिला है। जिस तरह पाबंदियां लग रही हैं, कहीं ना कहीं हमारा देश और अर्थव्यवस्था संकट में है। किसान और नौजवान भी संकट में है। भारत चौतरफा घिर गया है।”
अमेरिकी टैरिफ के दबाव में भारत ने झुकने से इनकार कर दिया है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से रिश्ते भारत को रखने ही पड़ेंगे। उन्होंने कहा, “अमेरिका के साथ रिश्ते आज के नहीं हैं, यह बहुत पहले से रहे हैं। उन रिश्तों को मजबूत कैसे किया जाए, इस दिशा में काम होना चाहिए। कारोबारी और किसानों के हितों में सोचना चाहिए।” सपा प्रमुख ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, “सोचने की बात है कि आज सरकार को यह क्यों कहना पड़ रहा है? यह दुखद है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर प्रधानमंत्री चीन जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी जरूर लेकर जाएं, क्योंकि वह नाम बदलने में आगे हैं और हो सकता है वह चीन का भी नाम बदल दें।” इस दौरान, अखिलेश यादव ने ‘ग फॉर गधा’ वाली टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब दिया। सपा प्रमुख ने कहा, “ग फॉर गरीब भी तो हो सकता है, हम लोग गरीबों के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’ है, हो सकता बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’ होता हो।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved