
छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पहुंचे. यहां उन्होंने बागेशवर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट (Medical and Science Research Institute) की आधारशिला रखी. इसके पहले पीएम मोदी ने यहां मंदिर में बालाजी की पूजा की. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
उन्होंने कहा, ”हम बहुत उत्साहित हैं. पीएम मोदी वीरों, हीरों, संत और महंतों की धरती पर आए हैं. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता यहां हैं. हम आपका अभिनंदन करते हैं. यह एक बेहतरीन पल है. आभार के लिए शब्द काफी नहीं हैं. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप भी कहते हैं ‘भारत के महान पीएम”
धीरेंद्र शास्त्री ने इससे पहले बागेश्वर धाम में पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्हें बालाजी महाराज का विग्रह और स्मृति चिह्न भेंट की गई. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद थे.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”हमारे पास एक अलग तरह के पीएम हैं जो गाय, गंगा और गरीब की बात करते हैं. वह दिल से सेवा करते हैं. उन्होंने राम मंदिर की लड़ाई जीती है. जब हमने छोटा सा न्योता दिया, उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया. हमने ऐसा पीएम पाया है जो जवानों और किसानों के लिए बात करते हैं.”
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पीएम मोदी का विजन और मिशन देश को विकसित भारत बनाना है. अब तक अस्पतालों में मंदिर होते थे अब मंदिर में अस्पताल होगा. भारत तेजी से विकास कर रहा है. विश्वामित्र का भारत विश्व मित्र की भूमिका अदा कर रहा है.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखकर अत्यंत हर्षित हूं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved