
राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित मंत्री, नेता को करना पड़ा इंतजार, प्रवासी भारतीय दिवस का शुभारंभ भी हुआ देरी से
इंदौर। दिल्ली (delhi) में खराब मौसम (bad weather) के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendra modi) अपने निर्धारित समय पर इंदौर एयरपोर्ट (indore airport) नहीं पहुंच पाए। उनका जो कार्यक्रम तय था उसके मुताबिक उन्हें 9 बजकर 50 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट आकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (brilliant convention center) पहुंचना था, जहां साढ़े 10 बजे से प्रवासी भारतीय दिवस (pravasi bharatiya divas) का शुभारंभ किया जाना था। मगर मोदी जी 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके चलते एक से डेढ़ घंटे तक शुभारंभ कार्यक्रम भी आगे बढ़ गया। राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री, अफसरों को एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री का इंतजार करना पड़ा।

प्रवासी भारतीय दिवस (pravasi bharatiya divas) के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जो विशिष्ट अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली के साथ शुभारंभ समारोह में मौजूद रहे और इस अवसर पर मोदी जी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर आधारित डिजीटल प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया जा रहा है। वहीं अतिविशिष्टों के साथ लंच में भी प्रधानमंत्री शामिल रहेंगे। एयरपोर्ट के लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर मोदीजी आयोजन स्थल के लिए रवाना हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved