img-fluid

पेरिस में AI समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे मोदी; मार्सिले में नए दूतावास का करेंगे उद्घाटन

February 07, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फरवरी के तीसरे सप्ताह में फ्रांस (France) का दौरा करेंगे। जहां वे 11 फरवरी को पेरिस (Paris) में एआई समिट (AI summit) 2025 की सह-अध्यक्षता करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और चीनी उपप्रधानमंत्री कई अन्य लोग शिरकत करेंगे। वहीं राजनयिक सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस दौरान तमाम फ्रांसीसी कंपनियों को प्रमुख के साथ मुलाकात और बातचीत भी करेंगे।


मार्सिले में मैक्रों से मुलाकात, नए दूतावास का उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 12 फरवरी को मार्सिले में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। एयरोस्पेस, इंजन और पनडुब्बियों के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच सफल वार्ता चल रही है। असैन्य परमाणु ऊर्जा और रिएक्टरों पर भी अग्रिम वार्ता चल रही है; पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान ठोस घोषणाओं की संभावना भी है। इसके अलावा पीएम मोदी दक्षिणी फ्रांस के शहर मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन भी करेंगे।

Share:

  • राहुल गांधी ने सुप्रिया सुले-संजय राउत के साथ की पीसी, लगाया महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में गड़बड़ी का आरोप

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन कल्ब पर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कई सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा, “हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved