img-fluid

सुशीला कार्की के अंतरिम PM बनने पर मोदी की पहली प्रतिक्रिया, बधाई के साथ जताई ये उम्मीद

September 13, 2025

नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) में पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की (Sushila Karki) ने 12 सितंबर 2025 को अंतरिम प्रधानमंत्री (Interim Prime Minister) के रूप में शपथ ली. जिसके बाद नेपाल को नया प्रधानमंत्री मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दीं हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नेपाल में शांति और स्थिरता की आशा भी की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा कि सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर बधाई. उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है.


सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन के विरोध में शुरू हुए जेन-जी आंदोलनों ने धीरे-धीरे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े आंदोलन का रूप ले लिया. जिसने सीधे तौर पर ओली सरकार को निशाना बनाया. विरोध बढ़ने पर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बर कार्रवाई में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर तो छात्र थे. सैकड़ों लोग घायल हुए, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया. बढ़ते दबाव और जनविरोध के चलते ओली को इस्तीफा देना पड़ा.

Share:

  • भारत पर 50% टैरिफ लगाने को लेकर बोले ट्रंप, संबंधों पर पड़ा है बुरा असर...

    Sat Sep 13 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ से दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “देखिए, भारत उनका (रूस का) सबसे बड़ा ग्राहक है. मैंने भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved