img-fluid

मोहम्मद मुइज्जू ने किया ऐलान, बोले- ’10 मई से पहले मालदीव से चली जाएगी भारतीय सेना’

April 14, 2024

नई दिल्ली: भारत के साथ द्विपक्षीय समझौते के तहत हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाले भारतीय सैन्य कर्मियों का दूसरा समूह 9 अप्रैल को मालदीव से रवाना हो गया है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने यह घोषणा की. इस महीने के अंत में होने वाले संसदीय चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों के लिए एक अभियान कार्यक्रम के दौरान मुइज्जू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

‘भारतीय सेना का दूसरा समूह मालदीव से रवाना’
स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के हवाले से कहा, ‘‘पहली टीम जा चुकी है. 9 अप्रैल को दूसरे प्लेटफॉर्म से भी सैनिक हटा लिए गए हैं.’’ एडिशन डॉट न्यूज पोर्टल ने मुइज्जु के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘‘एक ही प्लेटफार्म बचा है. जैसा कि दोनों देशों ने पहले ही हस्ताक्षर कर दिए हैं, उन्हें (बाकी भारतीय सैन्य कर्मियों को) भी 10 मई से पहले वापस बुला लिया जाएगा. वे चले जायेंगे.’’


इस देश से भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी पर न तो मालदीव रक्षा मंत्रालय और न ही भारत ने कोई टिप्पणी की है. मालदीव सरकार के अनुसार 88 भारतीय सैनिक मालदीव में एक हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान को संचालित करने के लिए तैनात थे. भारतीय सैनिकों का पहला समूह 11 मार्च को मालदीव से रवाना हुआ था.

मुइज्जू भारतीय सेना को वापस बुलाने के लिए कहा था
इस साल के शुरुआत में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से मार्च तक उनके देश से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने के लिए कहा था. मालदीव के राष्ट्रपति ने बयान जारी कर कहा था, “हम छोटे हो सकते हैं, लेकिन इससे आपको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता” उन्होंने भारत पर देश की निर्भरता को कम करने की योजनाओं की घोषणा की थी, जिसमें अन्य देशों से आवश्यक खाद्य सामग्री और उपभोग्य सामग्रियों के आयात को सुरक्षित करना शामिल था.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा था, “हम किसी के आंगन में नहीं हैं. हम एक स्वतंत्र और संप्रभु देश हैं. किसी भी देश को किसी देश के घरेलू मामलों पर प्रभाव डालने का अधिकार नहीं है, चाहे उसका आकार कुछ भी हो.”

Share:

  • कन्हैया कुमार और चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट... कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

    Sun Apr 14 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के मद्देनदर कांग्रेस (Congress) ने कैंडिडेट की एक और लिस्ट रविवार (14 अप्रैल) को जारी कर दी. कांग्रेस की इस कैंडिडेट लिस्ट (candidate list) में 10 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है. कन्हैया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved