img-fluid

मोहम्मद सिराज ने जूनियर खिलाड़ी पर निकाली भड़ास, गुस्से में दे दी गाली

April 24, 2023

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 33वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें बेंगलुरु में शानदार जीत दर्ज की उन्होंने रॉयल्स को 7 रनों से हराया. मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बदतमीजी करते हुए भी देखा गया.

उन्हें अपने जूनियर खिलाड़ी को गाली देते हुए सुना गया. यह घटना 19वें ओवर की है. जब सिराज बॉलिंग कर रहे थे. दरअसल, अंतिम 2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 30 रनों की जरूरत थी. मोहम्मद सिराज के 19वें ओवर में उन्होंने 13 रन लूटे. पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज को ध्रुव जुरेल ने शानदार छक्का जड़ा था. छठी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ मारा, जहां महिपाल लोमरर ने गेंद को थोड़ा लेट डिलीवर किया.


इस कारण मोहम्मद सिराज रन आउट करने से चूक गए और उन्होंने मैदान पर गुस्से में महिपाल लोमरर को गाली दे दी. हालांकि, मोहम्मद सिराज को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने दो बार महिपाल से माफी मांगी.

बता दें कि महिपाल लोमरर भारत के युवा खिलाड़ी हैं. वह अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं, लेकिन आईपीएल में उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 308 रन बनाए हैं. मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 8 प्वाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है.

Share:

  • फ्री बस पास, मकान और मुफ्त कोचिंग... मजदूरों पर केजरीवाल सरकार हुई मेहरबान

    Mon Apr 24 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi government) ने मजदूरों (labourers) को डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा के लिए सालाना पास (DTC passes) देने की घोषणा की है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मजदूरों के बच्चों को फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. महिलाओं के लिए डीटीसी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved