img-fluid

मोहम्मद सिराज को ICC ने दी सख्त सजा, मैच फीस का पैसा भी काटा; जानें वजह

July 14, 2025

डेस्क: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) तीसरे टेस्ट (Test) के दौरान आईसीसी (ICC) आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. सिराज को ये सजा चौथे दिन बेन डकेट के विकेट पर सेलिब्रेशन के लिए लिए दी गई.

आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि, “सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जो “किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, व्यवहार या हाव-भाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने” से संबंधित है.”


विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के पास जाकर जश्न मनाया और जब बल्लेबाज बेन डकेट लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम की ओर वापस जाने लगे, तो उन्होंने उनसे कांटेक्ट किया. सिराज का कंधा डकेट डकेट के कंधे से टकराया था.

जुर्माने के अलावा, मोहम्मद सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है. 24 महीने में यह सिराज का दूसरा अपराध था, मतलब उनके 2 डिमेरिट अंक हो गए हैं. जब किसी खिलाड़ी के 24 महीनों की अवधि में चार या उससे ज़्यादा डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो इन्हे निलंबन अंकों में बदला जाता है और प्लेयर पर प्रतिबंध भी लग जाता है.

Share:

  • सुहागरात पर दूल्हा ले आया प्रेग्नेंसी किट, दुल्हन ने मचा दिया बवाल

    Mon Jul 14 , 2025
    रामपुर: आज के दौर में शादी (Marriage) का एक दिन भी टिकना काफी मुश्किल हो गया है. कहीं पत्नी (Wife) अपने हनीमून (Honeymoon) पर पति (Husband) की फील्डिंग सेट कर रही है, तो कहीं पति ही अपनी पार्टनर के लिए राक्षस बन जाते हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भी ऐसा ही एक मामला सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved