
नई दिल्ली । भारत(India) के आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)की प्रेस ब्रीफिंग(Press Briefing) करने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी(Colonel Sophia Qureshi) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह(Wing Commander Vyomika Singh) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच अब कथित तौर पर पाकिस्तान का समर्थन करने और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में फतेहाबाद के एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉक्टर पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ताज मोहम्मद ने 14 मई को अपने फेसबुक अकाउंट से तीन एडिटेड वीडियो पोस्ट किए थे। इन विडियोज में पीएम मोदी को पाकिस्तान पर हमला करने की गलती मानते, शहबाज शरीफ के साथ मुठभेड़ करते और एक वीडियो में ट्रंप की गोद में बच्चे के रूप में दिखाया गया था। ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किए गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने बीते शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिमांड की मांग करेगी पुलिस
वहीं सोमवार को डॉ. मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद की जमानत याचिका पर फतेहाबाद कोर्ट में सुनवाई हुई। डॉक्टर को मंगलवार के हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सीजेएम सूयशा जावा की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आरोपी की रिमांड की मांग करेगी। रिमांड मिलने पर पुलिस डॉक्टर से पूछताछ के अलावा उसके बैंक अकाउंट को भी खंगालेगी। इसके साथ ही ताज मोहम्मद के कॉल डिटेल्स की भी जांच की जाएगी।
14 दिन की न्यायिक हिरासत
डॉ. मुश्ताक अहमद उर्फ ताज मोहम्मद के खिलाफ फतेहाबाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष परमजीत बेनीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने धारा 197 (1) डी के तहत केस दर्ज किया था। बाद में मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश के बाद मामले में देशद्रोह और धारा 152 भी जोड़ दी गई। शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved