img-fluid

मोहम्मद शमी ने परिवार के साथ मनाया अर्जुन अवॉर्ड मिलने का जश्न, सोशल मीडिया पर लिखा भावनात्मक संदेश

January 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian fast bowler Mohammed Shami) को उनकी शानदार उपलब्धियों के चलते हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से नवाजा गया था। इस सम्मान को उन्होंने अपने परिवार के साथ शेयर किया और सोशल मीडिया (social media) पर एक भावनात्मक संदेश लिखा। पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने अपनी गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया था, उन्होंने इस 50 ओवर टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रहा था।

मोहम्मद शमी ने इंस्टग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी क्रिकेट यात्रा में मदद करने के लिए अपने परिवार, दोस्त और फैंस को धन्यवाद कहा।

उन्होंने लिखा ‘इस अवॉर्ड के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं वास्तव में आभारी हूं। यह अवॉर्ड मुझे और भी अधिक उत्साह के साथ अपने जुनून को जारी रखने के लिए प्रेरित करता है। यह अवॉर्ड पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे सबसे अच्छे बचपन में से एक होने पर बहुत गर्व है क्योंकि पूरे ब्रह्मांड में सबसे अच्छे माता-पिता ने मुझे पाला है। मैं अपने सभी परिवार के सदस्यों और दोस्तों और प्रशंसकों को आपके बलिदान, समर्थन, प्यार, देखभाल के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे सपोर्ट और प्यार करते रहो।’

बता दें, मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले 58वें क्रिकेटर हैं, इस सूची में 12 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। आखिरी बार 2021 में यह सम्मान शिखर धवन को मिला था, 2022 में अर्जुन अवॉर्ड से किसी भी क्रिकेटर को नहीं नवाजा गया था।

अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके क्रिकेटरों की लिस्ट

1961 – सलीम दुरानी
1964 – मंसूर अली खान पटौदी
1965 – विजय मांजरेकर
1966 – चंदू बोर्डे
1967 – अजीत वाडेकर
1968 – इरापल्ली अनंतराव श्रीनिवास
1969 – बिशन सिंह बेदी
1970 – दिलीप सरदेसाई
1971 – श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन
1972 – भागवत सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर और एकनाथ सोलकर
1975 – सुनील गावस्कर
1976 – शांता रंगास्वामी
1977-78 – गुंडप्पा विश्वनाथ
1979-80 – कपिल देव
1980-81 – चेतन चौहान और सैयद किरमानी
1981 – दिलीप वेंगसरकर
1982 – मोहिंदर अमरनाथ
1983 – डायना एडुल्जी
1984 – रवि शास्त्री
1985 – शुभांगी कुलकर्णी
1986 – संध्या अग्रवाल और मोहम्मद अज़हरुद्दीन
1989 – मदन लाल
1993 – मनोज प्रभाकर और किरण मोरे
1994 – सचिन तेंदुलकर
1995 – अनिल कुंबले
1996 – जवागल श्रीनाथ
1997 – सौरव गांगुली और अजय जड़ेजा
1998 – राहुल द्रविड़ और नयन मोंगिया
2000 – वेंकटेश प्रसाद
2001 – वीवीएस लक्ष्मण
2002 – वीरेंद्र सहवाग
2003 – मिताली राज और हरभजन सिंह
2005 – अंजू जैन
2006 – अंजुम चोपड़ा
2009 – गौतम गंभीर
2010 – झूलन गोस्वामी
2011 – जहीर खान
2012 – युवराज सिंह
2013 – विराट कोहली
2014 – रविचंद्रन अश्विन
2015 – रोहित शर्मा
2016 – अजिंक्य रहाणे
2017 – हरमनप्रीत कौर और चेतेश्वर पुजारा
2018 – स्मृति मंधाना
2019 – रविंद्र जड़ेजा और पूनम याद
2020 – दीप्ति शर्मा और ईशांत शर्मा
2021- शिखर धवन
2023 – मोहम्मद शमी

Share:

  • शाहरुख खान ने भावुक होते हुए बीते सालों में आईं परेशानियों पर की बात, कहा ये बात...

    Thu Jan 11 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सुपरस्टार शाहरुख खान (superstar shahrukh khan) को इंडियन ऑफ द ईयर 2023 (Indian of the Year 2023) के टाइटल से सम्मानित किया गया। ऐसे में शाहरुख खान भावुक (emotional) हो गए। उन्होंने स्टेज पर आकर लम्बी स्पीच दी। उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच साल उनके और उनके परिवारवालों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved