img-fluid

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

February 20, 2025

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से विकेटों की झड़ी लगाकर रिकॉर्ड्स बनाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वर्ल्ड कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट में अपने 200 शिकार पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो सबसे तेजी से ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस मुकाबले से पहले शमी को 200 विकेट पूरे करने के लिए 3 शिकार करने की जरूरत थी. अपने 12 साल लंबे करियर में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे शमी ने निराश नहीं किया और पहले ही ओवर में विकेट लेकर इस रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ाया. फिर अपने चौथे ओवर में भी शमी ने कमाल किया और बांग्लादेश का तीसरा, जबकि अपना दूसरा विकेट हासिल किया.


फिर कुछ देर के इंतजार के बाद शमी ने जाकिर अली को आउट कर न सिर्फ 154 रन की बड़ी साझेदारी को तोड़ा, बल्कि अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए. 2013 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शमी ने अपने 104वें मैच 200 विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. शमी ने 5126 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल स्टार्क (5240 गेंद) के नाम थी.

वहीं मैचों के लिहाज से देखें तो यहां शमी दुनिया में दूसरे सबसे तेज बॉलर बन गए. यहां उनसे आगे सिर्फ स्टार्क (102 मैच) हैं, जबकि दिग्गज पाकिस्तानी स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने भी 104 मैचों में ही ये कमाल किया था. मगर भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड जरूर शमी के नाम हो गया. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के लिए अजीत अगरकर के नाम था, जिन्होंने 133 मैचों में ये कमाल किया था.

शमी सिर्फ यहीं नहीं रुके, उन्होंने वनडे-टी20 के आईसीसी इवेंट्स में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड बना दिया. अभी तक ये रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज पेसर जहीर खान के नाम था, जिन्होंने वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में 71 विकेट हासिल किए थे. वहीं शमी ने वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 73 विकेट हासिल कर जहीर को पीछे छोड़ दिया. शमी ने सिर्फ 33 मैचों में ये कमाल किया है. बात अगर सिर्फ वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो यहां 19 मुकाबलों में ही शमी ने 59 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

Share:

  • 'विकसित दिल्ली' का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे - मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

    Thu Feb 20 , 2025
    नई दिल्ली । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने कहा कि ‘विकसित दिल्ली’ का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए (To achieve the goal of ‘Developed Delhi’) सदैव प्रयासरत रहेंगे (Will always Strive) । दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved