img-fluid

रवि शास्त्री की वजह से बच गया मोहम्मद शमी का करियर? वरना लेने वाले थे रिटायर; पूर्व बॉलिंग कोच का खुलासा

August 29, 2025

नई दिल्‍ली । टीम इंडिया(Team India) के पूर्व बॉलिंग कोच (Former Bowling Coach)भरत अरुण ने खुलासा किया कि मोहम्मद शमी(mohammed shami) 2018 में ही रिटायरमेंट(Retirement) का सोच रहे थे, वो तो उस समय के कोच रवि शास्त्री(Coach Ravi Shastri) उनके साथ थे जिन्होंने उनके डूबते करियर को सहारा दिया। भरत अरुण ने बताया कि जब 2018 में शमी अपनी निजी जिंदगी में कठिन दौर से गुजर रहे थे तो वह फिटनेस टेस्ट में भी फेल हो गए थे। अपनी खराब फिटनेस को देखते हुए वह एक दिन भरत अरुण के पास गए और उन्होंने कहा कि पाजी मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा।


भरत अरुण ने बॉम्बे स्पोर्ट्स एक्सचेंज के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, “जब शमी अपने निजी जीवन में ट्रॉमा से गुजर रहे थे, तब रवि (शास्त्री) ने उनसे बात की और कहा, ‘आपको किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो, बेझिझक पूछिए।’

और 2018 में, इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले, हमारा अफगानिस्तान के खिलाफ मैच (बेंगलुरु में टेस्ट मैच) था। शमी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वह बहुत निराश थे। उनकी निजी परेशानियां भी चरम पर थीं। इसलिए वह मेरे कमरे में आए और बोले, ‘पाजी, मैं क्रिकेट चोर दूंगा।’

मैंने उनसे पूछा, ‘क्रिकेट छोड़ने के बाद आप क्या करेंगे? आप जो कुछ भी हैं और जो कुछ भी हासिल किया है, वह क्रिकेट की वजह से है।’ उन्होंने कहा कि वह गुस्से में थे। मैं उन्हें रवि के पास ले गया। रवि ने कहा, ‘अगर आप गुस्से में हैं और गेंद आपके हाथ में है, तो गेंद के साथ अपना गुस्सा दिखाइए। क्या आप क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं क्योंकि आपका शरीर फिट नहीं है?’

हमने उसे NCA भेजा और सिर्फ यही निर्देश दिया गया कि उसे शारीरिक रूप से मेहनत करनी है, गेंदबाजी नहीं। एनसीए भेजने के तीन हफ्ते बाद, उसने मुझे फ़ोन किया और कहा: ‘पाजी, मैं तो अभी घोड़े की तरह भाग रहा हूं।’

इस तरह मोहम्मद शमी ने अपना आत्मविश्वास वापस पाया और इंग्लैंड में वे पांच टेस्ट मैच खेले। पांचवें टेस्ट मैच में, आखिरी दिन टी ब्रेक के बाद, उसने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की – यही उसकी फिटनेस का स्तर था। यह अद्भुत था।”

मोहम्मद शमी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आगामी एशिया कप में भी मौका नहीं मिला। ऐसे में उनके संन्यास को लेकर एक बार फिर क्रिकेट के गलियारों में चर्चाएं होने लगी, मगर शमी ने साफ कर दिया कि उनका सपना भारत के लिए 2027 वर्ल्ड कप जीतना है।

Share:

  • जातिगत आरक्षण, भाषा विवाद और PM-CM को हटाने वाला बिल, जानें RSS प्रमुख मोहन भागवत के संबोधन की बड़ी बातें

    Fri Aug 29 , 2025
    नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख (chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए कई सवालों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि संघ और बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved