img-fluid

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाज़ी रणजी में धमाल मचा टीम इंडिया को दिया संकेत

January 25, 2026

नई दिल्ली । लंबे समय से टीम इंडिया (Team India)बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler Mohammed Shami)एकबार फिर वापसी का दरवाजा खटखटाया है। रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy) बंगाल के लिए खेल रहे शमी ने सर्विसेज के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। ग्रुप सी के इस तीसरे मुकाबले में शमी पूरे मैच में कुल मिलाकर 7 विकेट ले चुके हैं। शमी की इस घातक गेंदबाजी (bowling)बदौलत बंगाल ने सर्विसेज़ के खिलाफ बोनस पॉइंट(bonuspoints against) साथ सीधी जीत की ओर कदम बढ़ा दिया।
शमी ने सर्विसेज की बैटिंग लाइन अप को किया तहस-नहस
बंगाल और सर्विसेज के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 16 ओवर की गेंदबाजी में कुल 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अपने इस स्पेल मे शमी ने 3 ओवर मेडन भी डाले। शमी ने इस प्रदर्शन की बदौलत सर्विसेज की बैटिंग लाइन-अप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया, जिससे मेहमान टीम फॉलोऑन के बाद 231/8 पर लड़खड़ा गई। सर्विसेज को अभी भी फॉलोअन बचाने के लिए 102 रन की जरूरत है।
शमी ने इन खिलाड़ियों को किया आउट
शमी ने सबसे पहले ओपनर शुभम रोहिल्ला को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए रवि चौहान को आठ रन पर आउट करके शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद शमी ने रजत पालीवाल को 83 रन पर, विनीत धनखड़ को 13 रन पर और अर्जुन शर्मा को दो रन पर आउट किया। 35 साल के शमी ने पहली पारी में दो विकेट लिए थे। सर्विसेज की टीम पहली पारी में 186 रन पर ऑलआउट हो गई थी।


  • टीम इंडिया से लंबे समये से बाहर चल रहे शमी
    मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की थी। हैदराबाद और असम के खिलाफ उन्होंने 3-3 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल ही खेला था। उससे पहले शमी ने 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

    Share:

  • ठंड में और बढ़ेगी बारिश, बर्फबारी की भी आशंका मौसम विभाग ने इन इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया

    Sun Jan 25 , 2026
    नई दिल्ली। रविवार(Sunday) सुबह दिल्ली(morning, Delhi) में हल्के से मध्यम कोहरा छाए(Light to moderate fog is expected) रहने की आशंका है। बारिश के बाद(After the rain) राष्ट्रीय राजधानी में(In the national capital) न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज(A significant drop in temperature was recorded) की गई। शहर के प्रमुख मौसम विज्ञान केंद्र(The city’s main meteorological […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved