
नई दिल्ली । लंबे समय से टीम इंडिया (Team India)बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (fast bowler Mohammed Shami)एकबार फिर वापसी का दरवाजा खटखटाया है। रणजी ट्रॉफी(Ranji Trophy) बंगाल के लिए खेल रहे शमी ने सर्विसेज के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। ग्रुप सी के इस तीसरे मुकाबले में शमी पूरे मैच में कुल मिलाकर 7 विकेट ले चुके हैं। शमी की इस घातक गेंदबाजी (bowling)बदौलत बंगाल ने सर्विसेज़ के खिलाफ बोनस पॉइंट(bonuspoints against) साथ सीधी जीत की ओर कदम बढ़ा दिया।
शमी ने सर्विसेज की बैटिंग लाइन अप को किया तहस-नहस
बंगाल और सर्विसेज के खिलाफ मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 16 ओवर की गेंदबाजी में कुल 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अपने इस स्पेल मे शमी ने 3 ओवर मेडन भी डाले। शमी ने इस प्रदर्शन की बदौलत सर्विसेज की बैटिंग लाइन-अप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया, जिससे मेहमान टीम फॉलोऑन के बाद 231/8 पर लड़खड़ा गई। सर्विसेज को अभी भी फॉलोअन बचाने के लिए 102 रन की जरूरत है।
शमी ने इन खिलाड़ियों को किया आउट
शमी ने सबसे पहले ओपनर शुभम रोहिल्ला को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए रवि चौहान को आठ रन पर आउट करके शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद शमी ने रजत पालीवाल को 83 रन पर, विनीत धनखड़ को 13 रन पर और अर्जुन शर्मा को दो रन पर आउट किया। 35 साल के शमी ने पहली पारी में दो विकेट लिए थे। सर्विसेज की टीम पहली पारी में 186 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
टीम इंडिया से लंबे समये से बाहर चल रहे शमी
मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की थी। हैदराबाद और असम के खिलाफ उन्होंने 3-3 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल ही खेला था। उससे पहले शमी ने 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved