img-fluid

मोहम्मद सिराज का बड़ा कारनामा, करियर में पहली बार हासिल किया ऐसा विकेट

October 04, 2025

डेस्क: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test Match) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा. पहली पारी में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जहां उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. दूसरी पारी में भी सिराज ने अपनी धार दिखाई और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट करके मेहमान टीम को शुरुआती झटका दिया. ये विकेट सिराज के लिए काफी खास रहा.



अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मोहम्मद सिराज ने वो कर दिखाया दो वह अभी तक नहीं कर सके थे. दरअसल, तेजनारायण चंद्रपॉल का विकेट उनके लिए काफी खास रहा. क्योंकि यह पहला मौका था जब उन्होंने भारत में किसी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विकेट हासिल किया. सिराज ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन भारत में खेले गए अपने पिछले 14 टेस्ट मैचों में वह कभी भी दूसरी पारी में विकेट नहीं ले सके थे. लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने इस लंबे इंतजार को खत्म किया.

इस मुकाबले से पहले मोहम्मद सिराज ने भारत में 14 टेस्ट मैच खेले थे और 11 बार ऐसा मौका आया था जब उन्होंने मैच की तीसरी और चौथी पारी में गेंदबाजी की थी. लेकिन इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. उन्होंने इन मैचों में 50 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन विकेट चटकाने में नाकाम रहे थे. हालांकि, इस बार वह खाली हाथ नहीं रहे.

Share:

  • रेलवे पुल पर शराबी ने जमकर काटा बवाल, रोक दी ट्रेन; यात्रियों की अटकी रहीं सांसें

    Sat Oct 4 , 2025
    बालाघाट: शराब (Liquor) के नशे में धुत एक युवक ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के गर्रा रेलवे पुल (Garra Railway Bridge) पर जमकर हंगामा किया. युवक की हरकतों की वजह से रेल ट्रैक पर आ रही पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) को पायलट को बीच रास्ते पर ही रोकना पड़ा. करीब पंद्रह मिनट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved