img-fluid

इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र

July 28, 2025

कोच्चि: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को केरल के कोच्चि में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (Education Culture Upliftment Trust) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन ‘ज्ञान सभा’ (Knowledge House) में कहा कि इंडिया भारत है यह सही है, लेकिन भारत, भारत है. इसकी पहचान भारतीयता में है. भारत की पहचान बनी रहे इसलिए इसका ट्रांसलेशन नहीं किया जाना चाहिए. नहीं तो भारत को पूरी दुनिया के अंदर जो सम्मान प्राप्त है उसे वो खो सकता है.


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “शिक्षा में भारतीयता होनी चाहिए, भारत एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है, इसका अनुवाद नहीं करना चाहिए. ये सच है कि इंडिया भारत है, लेकिन भारत, भारत है. इसलिए हमारे लिखने में, बोलने में और बातचीत करने में, फिर चाहे वो व्यक्तिगत हो या सार्वजनिक हो, हमें भारत को भारत ही कहना चाहिए. अगर किसी का नाम गोपाल है तो हम उन्हें अंग्रेजी में परिचय करवाते हुए “ही इज अ कॉउ हर्ड” नहीं कहते हैं. गोपाल ही गोपाल है और भारत ही भारत रहता है. क्योंकि भारत-भारत है, इसलिए भारत की पहचान का सम्मान है.

Share:

  • रविंद्र जडेजा के साथ हुई हैंडशेक विवाद पर बेन स्टोक्स बोले- जब नतीजा सिर्फ एक ही था, तो...

    Mon Jul 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंग्लैंड(England) की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Captain Ben Stokes)का हैंडशेक वाले ड्रामे (Handshake drama)पर कहना है कि टीम इंडिया ने ड्रॉ को डिले किया, क्योंकि रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर शतक बनाना चाहते थे। बेन स्टोक्स ने दावा किया है कि जब नतीजा ड्रॉ ही था, तो इसे पहले किया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved