
इंदौर। जिम ट्रेनर (Gym Trainer) मोहसिन (Mohsin) के खिलाफ अब आठवीं एफआईआर (FIR) की तैयारी है। चंडीगढ़ (Chandigarh) की एक महिला वकील (woman lawyer) के साथ भी उसने पिस्टल दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी की थी। वह उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने इंदौर आ रही है। उसने हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क किया है।
जिम की आड़ में लव जिहाद का रैकेट चलाने वाला ड्रीम ओलंपिक एकेडमी का संचालक मोहसिन खान पुलिस रिमांड पर चल रहा है। उसके खिलाफ लव जिहाद और पिस्टल के नाम पर धोखाधड़ी के अब तक 7 केस दर्ज हो चुके है। कल ही मीना ओमटे नाम महिला ने पिस्टल दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी का केस दर्ज करवाया है। हिंदू संगठन के अनिल पाटिल ने बताया कि मामले का खुलासा होने पर चंडीगढ की एक महिला हाईकोर्ट वकील ने उनसे संपर्क किया है। उसने बताया कि 2020 में उससे भी मोहसिन ने पिस्टल दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपए ले लिए थे। उसने उसकी एकेडमी में ताला लगवा दिया था, लेकिन मोहसिन के मकान मालिक ने समझौता करवा दिया था कि वह धीरे-धीरे पैसे दे देगा, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। इसके चलते उसने कल संपर्क किया है और कहा कि एक दो दिन में वह भी उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए इंदौर आ रही है। पाटिल का कहना है कि मोहसिन गिरोह ने एक दर्जन लोगों से पिस्टल के नाम पर ठगी की है। अब लोग सामने आकर उसकी शिकायत कर रहे हैं।