img-fluid

मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येन्द्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

June 13, 2022

नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन (Minister Satyendra Jain) को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (custody) में भेज दिया। कोर्ट जैन की जमानत याचिका(bail plea) पर 14 जून को सुनवाई करेगा।

आज सुनवाई के दौरान जैन की मेडिकल रिपोर्ट (medical report) पेश की गई। ईडी ने कहा कि जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए उसे समय दिया जाए जिससे जवाब दाखिल किया जा सके। ईडी ने कहा कि 14 जून को वह अपना जवाब दाखिल कर देगी। जैन के वकील एन हरिहरन ने जमानत याचिका पर स्वास्थ्य कारणों(health reasons) की वजह से जल्द सुनवाई की मांग की। हिरासत अवधि खत्म होने के आखिरी दिन ईडी ने जैन को कोर्ट में पेश किया। 9 जून को कोर्ट ने जैन को ईडी की हिरासत (custody) में भेजा था। इससे पहले 31 मई को कोर्ट ने जैन को 9 जून तक की ईडी हिरासत में भेजा था। जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था।



जैन की पेशी के दौरान ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता(General Tushar Mehta) ने कहा था कि कैश दिल्ली में दिया गया। ये कैश कोलकाता में हवाला के जरिये एंट्री आपरेटर्स तक पहुंची। ये एंट्री आपरेटर्स कंपनियों में शेयर खरीद कर निवेश करते थे। ये फर्जी कंपनियां थीं। इन फर्जी कंपनियों में निवेश कर कालाधन को सफेद बनाया जा रहा था। पैसों से जमीन खरीदी गई। प्रयास नामक एनजीओ के जरिये कृषि भूमि खरीदी गई।

कोर्ट ने तुषार मेहता से पूछा था कि क्या आप 2015-17 के लेनदेन की बात कर रहे हैं। तब मेहता ने कहा था- हां। मेहता ने कहा था कि ईडी ने जैन को जांच के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया। मेहता ने कहा था कि हमें ये पता लगाना है कि पैसा किसी और का लगा था कि नहीं, इस पैसे से किसको लाभ हुआ इसका पता लगाना है। उन्होंने कहा था कि ये मामला केवल 4.81 करोड़ रुपये का ही नहीं है।

वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने कहा था कि सत्येन्द्र जैन जांच में लगातार सहयोग कर रहे हैं। ईडी की दलीलें 2017 में दाखिल चार्जशीट का दोहराव मात्र हैं। उस केस में एक इंच आगे नहीं बढ़ा गया है। 5-6 बार जैन को बुलाया गया और वे जांच में शामिल हुए। सह-आरोपी कुछ भी कह सकता है। उसके लिए आरोपी जिम्मेदार नहीं है। सीबीआई जांच में भी आय के स्रोत का पता नहीं लगाया गया। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि आरोपित का पैसा हवाला के जरिये गया। सत्येन्द्र जैन के घर पर दो बार छापा डाला गया। उनका बैंक खाता सीज किया गया। जैन ने मंत्री बनने के बाद सभी कंपनियों से इस्तीफा दे दिया था।

Share:

  • 10 लाख युवाओं का कौशल विकास : एक हजार कंपनियां, 36 सेक्टरों में देंगी 500 तरह के काम-धंधे

    Mon Jun 13 , 2022
    नई दिल्ली । देशभर में (Across the Country) 13 जून को 200 से अधिक स्थानों पर (Over 200 Locations) मेलों में युवाओ को हजारों रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे (Thousands of Jobs will be Provided to the Youth in the Fairs) । इसके लिए 36 सेक्टरों में (In 36 Sectors) एक हजार से अधिक कंपनियां (One […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved