
भोपाल। भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट जहां स्टार्टअप के लिए वरदान साबित होगा। वहीं इस समिट से पहले ही मध्यप्रदेश में निवेश के लिए धन बरसना शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जापान, ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा के दौरान समिट से पहले ही तीनों देशों के उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश के लिए 1 लाख 80 हजार करोड़ के व्यापार के अनुबंध किए है। गौरतलब है कि दो दिवसीय इस समिट में दस हजार से अधिक उद्योगपतियों के आने की संभावना है साथ ही समिट में चार लाख से अधिक व्यापारिक समझौते होने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved