img-fluid

IPL चैम्पियन RCB पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब किंग्स को भी मिले करोड़ों, देखें अवॉर्ड्स की फुल लिस्ट

June 04, 2025

नई दिल्‍ली । इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने जीता. 3 जून (मंगलवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में आयोजित फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हरा दिया. आरसीबी जहां पहली बार आईपीएल चैम्पियन बनी है, वहीं पंजाब किंग्स की पहली खिताबी जीत का इंतजार अब भी कायम है.


आईपीएल 2025 में फाइनल के बाद अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए. विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही पंजाब किंग्स को 12.50 करोड़ रुपये मिले.

आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी

• विजेता टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता (पंजाब किंग्स)- 12.5 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम (मुंबई इंडियंस)- 7 करोड़ रुपये
• चौथे नंबर वाली टीम (गुजरात टाइटन्स)- 6.5 करोड़ रुपये

इन्हें भी मिले अवॉर्ड्स

• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- साई सुदर्शन (759 रन), 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- प्रसिद्ध कृष्णा (25 विकेट), 10 लाख रुपये
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- साई सुदर्शन, 10 लाख रुपये
• मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सूर्यकुमार यादव, 15 लाख रुपये
• सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- वैभव सूर्यवंशी, Tata Curv ईवी कार
• सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स- निकोलस पूरन, 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल- मोहम्मद सिराज, 10 लाख रुपये
• सीजन का सबसे बेहतरीन कैच- कामिंदु मेंडिस, 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा चौके- साई सुदर्शन, 10 लाख रुपये
• फेयर प्ले अवार्ड: चेन्नई सुपर किंग्स
• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: DDCA (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन), 50 लाख रुपये

फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए मिले अवॉर्ड

• प्लेयर ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
• सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच: जितेश शर्मा
• फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: शशांक सिंह
• सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: शशांक सिंह
• ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या
• ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच: क्रुणाल पंड्या

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन

• साई सुदर्शन (गुजरात टाइटन्स)- 759 रन
• सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)- 719 रन
• विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 657 रन
• शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)- 650 रन
• मिचेल मार्श (गुजरात टाइटन्स)- 627 रन

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट

• प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटन्स)- 25 विकेट
• नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)- 24 विकेट
• जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 22 विकेट
• ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)- 22 विकेट
• अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 21 विकेट

Share:

  • ‘ईमानदार और निष्पक्ष रहें’, राष्ट्रपति मुर्मू ने IAS अधिकारियों को दी ये नसीहत

    Wed Jun 4 , 2025
    नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारियों से मुलाकात की. मुर्मू यहां राष्ट्रपति भवन में राज्य सिविल सेवाओं (State Civil Services) से नियुक्त आईएएस अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं, जो मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 127वें प्रशिक्षण कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved