img-fluid

बिहार में खेला: अनाज दिलाने के नाम पर पैसों का खेल, RJD उपाध्यक्ष प्रदीप देव गिरफ्तार

December 16, 2025

गोपालगंज । गोपालगंज जिले (Gopalganj district) की पुलिस ने शनिवार की रात शहर के लखपतिया मोड़ के समीप से ठगी के मामले में राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि एफसीआई से अनाज दिलाने के नाम पर 1.98 करोड़ की ठगी करने के आरोप में प्रदीप देव पर पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने रोहतास जिले के नटवर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।



प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि एफसीआई से अनाज दिलाने के नाम पर राजद नेता प्रदीप देव और उनके अन्य सहयोगियों ने मिलकर करीब 21 किस्तों में कुल 1 करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपये की ठगी की। अगस्त 2024 में दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर शनिवार की रात नगर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई।

गिरफ्तारी के बाद नगर थाने में करीब दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद रोहतास पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर रवाना हो गई। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में भी ठगी के एक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजद नेता प्रदीप देव को गिरफ्तार किया था। उस समय उनपर अपने गुर्गों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप लगा था।

Share:

  • इंदौर निगम ने बनाए दो उड़नदस्ते, सम्पत्तियों की छानबीन करेंगे

    Tue Dec 16 , 2025
    अफसर से लेकर बिल कलेक्टर तक शामिल किए लोक अदालत निपटने के बाद अब किसी भी वार्ड की सम्पत्ति की हो सकेगी छानबीन इन्दौर। लोक अदालत में सौ करोड़ से अधिक का राजस्व मिलने केबाद अब नगर निगम ने वार्डों में कई सम्पत्तियों की छानबीन का अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved