गोपालगंज । गोपालगंज जिले (Gopalganj district) की पुलिस ने शनिवार की रात शहर के लखपतिया मोड़ के समीप से ठगी के मामले में राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि एफसीआई से अनाज दिलाने के नाम पर 1.98 करोड़ की ठगी करने के आरोप में प्रदीप देव पर पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने रोहतास जिले के नटवर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
गिरफ्तारी के बाद नगर थाने में करीब दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद रोहतास पुलिस उन्हें अपने साथ लेकर रवाना हो गई। ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में भी ठगी के एक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने राजद नेता प्रदीप देव को गिरफ्तार किया था। उस समय उनपर अपने गुर्गों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप लगा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved