चडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने केंद्र द्वारा बाढ़ राहत के लिए घोषित किए गए 1600 करोड़ के पैकेज में होती देरी की आलोचना की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अफगानिस्तान आफत आई थी सरकार ने तुरंत ही मदद भेज दी थी। वहीं पंजाब में हमें अभी तक इसका एक पैसा भी नहीं मिला है। इतना ही नहीं मान ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पैकेज को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ” अफगानिस्तान में आफत आई थी एक मिनट में वहां पैसा भेज दिया गया था। पंजाब पर आफत आई… ठीक है वह (पीएम मोदी) बड़े दिन बाद यहां आए और 1600 करोड़ के पैकेज का ऐलान कर दिया। ठीक है… लेकिन हमें अभी तक उस रकम का एक पैसा भी नहीं मिला है। हम इंतजार कर रहे हैं। यह पंजाब के साथ किस तरह की दुश्मनी है?”
पंजाब सीएम ने क्रिकेट मैच से पाकिस्तान को मिलने वाले पैसे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “कल के मैच से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी कमाई का एक हिस्सा मिलेगा। वह इस पैसे का इस्तेमाल कहां करेंगे… उन्हें ड्रग्स, बंदूकें खरीदने और भारत में भेजने के लिए पैसे की जरूरत हैं। अब वह खरीदेंगे। अब जब हम उनसे मैच खेल ही रहे हैं तो फिर श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब भेजन में कैसी समस्या है?”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved